बिजनौर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को आकस्मिक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण नजीबाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोचीपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोचीपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय स्योहारा द्वितीय बंद मिलें। निरीक्षण में 51 शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का एक दिन वेतन, मानदेय रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सभी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर जिले के 202 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। स्कूल समय से पहुंचने व स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता के लिए अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। बीएसए योगेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 51 सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। निरीक्षण में स्कूल बंद मिलें, कई स्कूलों में शिक्षक देरी पहुंचे। सभी का एक दिन का वेतन बाधित किया। बीएसए ने सभी ने बीईओ व शिक्षकों को निर्देश दिए कि गर्मी में विद्यार्थियों को धूप में न बैठाया जाए। साथ ही स्कूलों में साफ सफाई उचित व्यवस्था रहनी चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दें। बीएसए योगेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षण कार्य में इस तरह की लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षाकर्मियों का वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी कराए गए।