प्रयागराज। अधीनस्थ राजपत्रित (महिला शाखा) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए उन प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं की गोपनीय आख्या नौ मई तक मांगे गए हैं जो पात्रता सूची में हैं। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा है। अपर निदेशक ने उन दिव्यांग प्रवक्ता/सहायक अध्यापिकाओं के नियुक्ति पत्र, कार्यभार ग्रहण तिथि, दिव्यांग प्रमाणपत्र की छायाप्रति और पांच वर्षों की गोपनीय आख्या भी तत्काल मांगी है।