03 May 2025

माध्यमिक विद्यालयों में मासिक परीक्षा की तैयारी, कैलेंडर जारी ग्रीष्मावकाश से पूर्व विद्यार्थियों को मिलेगा प्रोजेक्ट कार्य

 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र के साथ तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। मई के द्वितीय सप्ताह में विद्यार्थियों को मासिक परीक्षा देनी है। ग्रीष्मावकाश से पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट कार्य दिए जाएंगे। स्कूल खुलने पर उनका मूल्यांकन शिक्षक करेंगे। परिषद की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रायोगिक पारीक्षा भी देनी होगी। इसके लिए सितंबर का समय निर्धारित है जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षाएं अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में कराई जाएगी।

अंकपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इसके लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह की समय सीमा तय की गई है।


वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर होगी परीक्षा : मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर भी परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए जुलाई का अंतिम सप्ताह तय किया गया है। मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में फिर परीक्षाएं होंगी। वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक परीक्षा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कराने का निर्देश दिया गया है। जनवरी के प्रथम सप्ताह तक सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। केपी कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए जो प्रायोगिक परीक्षा होगी वह 30 अंक की रहेगी जबकि अन्य कक्षाओं के लिए दस अंक की प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। इनमें विज्ञान, सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर जैसे विषय शामिल होंगे। कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा जनवरी के द्वितीय सप्ताह में, कक्षा दस और 12वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी के तृतीय सप्ताह में, कक्षा नौ और 11वीं की वार्षिक परीक्षा जनवरी के तृतीय सप्ताह में होनी हैं। इसके बाद बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए 21 जनवरी से पांच फरवरी की तिथि तय की गई है और फरवरी में ही बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्षभर शिक्षण के साथ विद्यार्थियों को मूल्यांकन की प्रक्रिया से भी गुजारने का लक्ष्य रखा है। इससे उन्हें अपनी कमजोरियों को समझते हुए दूर करने का भी अवसर मिलेगा।