श्रावस्ती। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक अब छात्रों को दैवीय आपदा से बचाव के लिए प्रार्थना सभा के दौरान जागरूक करेंगे। वहीं गांवों में होने वाली बैठकों में भी ग्रामीणों को विभिन्न आपदा से निपटने के उपाय बताए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों को बाढ़, हीट वेब सहित अन्य दैवीय आपदा से बचाव की जानकारी विस्तार से देने का निर्देश दिया गया है। इससे छात्रों में किताबी ज्ञान के साथ ही आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी होगी।
डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने इसके लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किया है। विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक प्रतिदिन आपदा से बचाव के साथ ही बताएंगे कि ऐसे क्या करें कि दैवीय आपदा से कम जन-धन की हानि हो। साथ ही गांवों में होने वाली बैठकों में शिक्षक ग्रामीणों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताएंगे। (संवाद)