समग्र शिक्षा अभियान में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सपोर्ट की होती है जिम्मेदारी
हरदोई। एआरपी (अकादमी रिर्सोस पर्सन) के पद रिक्त रह जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान में एआरपी के रिक्त 90 पदों के लिए शुरू हुई चयन प्रक्रिया में 34 शिक्षक ही साक्षात्कार तक पहुंच पाए हैं। जिसमें भी काउंसलिंग के समय संख्या कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे 90 में से 60 से अधिक पद रिक्त रह जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान में जिला परियोजना कार्यालय के माध्यम से अकादमी रिसोर्स पर्सन के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम कराया जाता है। चालू शैक्षिक सत्र में 90 एआरपी का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें जिला परियोजना कार्यालय से संबंधित विद्यालयों के रिलीव कर दिया गया। रिक्त हुए 90 पदों पर एआरपी के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। शिक्षकों में से ही चयन किया जाना है। 90 पदों पर चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार तक 34 शिक्षक ही पहुंच पाए हैं। साक्षात्कार का परिणाम आना बाकी है। जिससे साक्षात्कार में ही शिक्षकों की संख्या कम हो सकती है और काउंसलिंग के समय भी कुछ चयनित एआरपी मनमुताबिक ब्लॉक न मिलने पर योगदान नहीं करते हैं।
हां, एआरपी के पद रिक्त रह जाएंगे। 90 पदों पर एआरपी चयन प्रक्रिया चल रही है। सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति ने लिखित और माइक्रोटीचिंग परीक्षा में पास 34 शिक्षकों का साक्षात्कार लिया है। परिणाम आना बाकी है। परिणाम और काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों पर दोबारा से चयन प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।-विजय प्रताप सिंह, बीएसए