06 May 2025

शिक्षा निदेशालय पहुंची 5 सदस्यीय जांच समिति

। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में हुई अग्निकांड की जांच शुरू हो गई है। शासन की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम सोमवार को शिक्षा निदेशालय पहुंची। टीम ने आग लगे तीनों कमरों की गहनता से जांच की। समिति को 15 दिन के अंदर शासन को जांच रिपोर्ट सौंपनी है।


ये भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालय में माथे पर टीका लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को महिला शिक्षकों ने रोका

ये भी पढ़ें - एन०पी०एस० से आच्छादित बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डी०ए० अन्तर 53-55% बिल का प्रेषण।

सिविल लाइंस स्थित शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन के भूतल पर तीन कमरों में स्थित सामान्य (1) के प्रथम व द्वितीय प्रभाग और केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा अनुभाग (उच्च शिक्षा) में बीते 27 अप्रैल की सुबह लगभग आठ बजे संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई थी। आग से सामान्य प्रभाग में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की नियुक्ति, वेतन भुगतान, स्थानांतरण, प्रबंधकीय विवाद व लंबित मुकदमों की महत्वपूर्ण हजारों फाइलें जलकर नष्ट हो गई थी। गार्ड प्रियांशु यादव की सूचना पर आग लगने की जानकारी होने के बाद अग्निशमन विभाग को तीन घंटे तक मशक्कत करना पड़ा था। शासन के निर्देश पर सचिव माध्यमिक शिक्षा लखनऊ के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ, निदेशक उच्च शिक्षा, एडीएम प्रयागराज व सीएफओ सोमवार को पहुंचे। टीम ने सबसे पहले सील किए गए तीनों कमरों के अंदर जाकर गहनता से जांच की। इसके बाद गार्ड प्रियांशु यादव समेत विभागीय कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच रिपोर्ट गोपनीय रखा गया है। सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।