06 May 2025

शादी-संपत्ति का प्रमाण दें तो मिले प्रोन्नति, शिक्षकों की फंसी प्रोन्नति

 

एडेड डिग्री कालेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए समर्थ पोर्टल पर अजब-गजब सूचनाएं मांगी जा रही हैं। शिक्षकों से शादी व संपत्ति से संबंधित प्रमाण मांगे जा रहे हैं। एडेड डिग्री कालेजों के ज्यादातर शिक्षकों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है, क्योंकि वह सरकारी कर्मियों की श्रेणी में नहीं आते। वहीं शादी से संबंधित दस्तावेज भी उनके पास नहीं है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को 15 मई तक ब्योरा न भरने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है।


ये भी पढ़ें - UP: पहलगाम में मृत अफसर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी..! पोस्ट साझा करने पर शिक्षिका जेब अफरोज निलंबित; BSA ने लिया एक्शन..!


राजकीय व एडेड डिग्री कालेजों के 1500 शिक्षकों की प्रोन्नति की जानी है। ऐसे में सभी शिक्षकों का आनलाइन ब्योरा समर्थ पोर्टल पर भरवाया जा रहा है। शिक्षकों से उनके व्यक्तिगत व करियर से जुड़ी तमाम ऐसी जानकारी व दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिसे देने में उनके पसीने छूट रहे हैं। विवाहित होने पर पत्नी व बच्चों से संबंधित जानकारी और उसके दस्तावेज अपलोड कराए जा रहे हैं। लुआक्टा के अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय कहते हैं कि यह दस्तावेज अभी तक कभी नहीं मांगे गए। फार्म सरल किए जाएं।

पीएचडी वाले शिक्षकों को 4 वर्ष पर प्रोन्नति

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती हुए पीएचडी धारक शिक्षक को चार साल और नान पीएचडी वाले शिक्षकों को छह साल बाद एकेडमिक ग्रेड पे (एजीपी) छह हजार से सात हजार रुपये में, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर पांच साल बाद दूसरी एजीपी सात से आठ हजार, फिर तीन वर्ष की सेवा पूरी करने पर एसोसिएट प्रोफेसर पर आठ से नौ हजार और फिर तीन साल की सेवा व पीएचडी धारक होने पर प्रोफेसर पद पर नौ से 10 हजार एजीपी पर प्रोन्नति मिलती है।


प्रदेश में 36 डिग्री कालेज ऐसे हैं। जहां अभी तक एक भी शिक्षक का लॉगिन नहीं बन पाया है। ऐसे में इन्हें चेतावनी दी गई है। वहीं दूसरे कालेज शिक्षकों का ब्योरा तो भर रहे हैं लेकिन पूरी जानकारी नहीं भर पा रहे हैं।