सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी। शिक्षक मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही नोटिसों का जवाब देंगे। इसको लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
ये भी पढ़ें - UP: पहलगाम में मृत अफसर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी..! पोस्ट साझा करने पर शिक्षिका जेब अफरोज निलंबित; BSA ने लिया एक्शन..!
परिषदीय विद्यालयों का बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी औचक निरीक्षण करते है। इस पर कार्रवाई का पत्र शिक्षकों को उपलब्ध करवा दिया जाता था। वहीं शिक्षकों को नोटिस मिलने पर वह जवाब ऑफलाइन देते थे। अब इस पर लगाम लगेंगी। नई व्यवस्था के तहत मानव संपदा पोर्टल पर कार्रवाई अपलोड की जाएगी। साथ ही शिक्षक ऑनलाइन ही उसका जवाब देंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक केवल ऑनलाइन ही अपना जवाब दाखिल करें।