एन०पी०एस० से आच्छादित बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डी०ए० अन्तर 53-55% बिल का प्रेषण।
प्रेषक,
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा - सन्त कबीर नगर ।
सेवा में,
वरिष्ठ कोषाधिकारी,
सन्त कबीर नगर ।
पत्रांक / लेखा / 188 /2025-26 दिनांक 03/05/25
विषय :- एन०पी०एस० से आच्छादित बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डी०ए० अन्तर 53-55% बिल का प्रेषण।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि सहायता अनुदान - 31 के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डी०ए० अन्तर 53-55% बिल टोकन संख्या 8025100056 रू०-57,29,462/- (सत्तावन लाख उनतीस हजार चार सौ बासठ मात्र) द्वारा भुगतान हेतु प्रेषित है।
कृपया अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
संलग्नक:- उपरोक्तानुसार ।
भवदीय,
(हस्ताक्षर)
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा - सन्त कबीर नगर ।