04 May 2025

नीट आज, गड़बड़ी करने पर तीन वर्ष की रोक लगेगी

नई दिल्ली, एजेंसी। नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवारों पर परीक्षा में बैठने के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।



इसके अलावा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी।


शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 500 से अधिक शहरों में 5453 केंद्रों पर 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवार यह परीक्षा देंगे। परीक्षा स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष अधिकांश परीक्षा केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बनाए गए हैं।


परीक्षा केंद्रोें पर मॉक ड्रिल की : परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को सभी नीट-यूजी केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई। यह अभ्यास मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त लोगों की उपलब्धता और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं की तैयारियों के मद्देनजर किया गया।