04 May 2025

प्राथमिक विद्यालय में धक्का-मुक्की; प्रिंसिपल को कुर्सी से गिराने का आरोप, शिक्षिका और प्रधानाचार्य निलंबित


मुरादाबाद : 

मूंढापांडे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और एक शिक्षिका का झगडे़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि अक्सर विद्यालय में दोनों का झगड़ा होता था. पूरे मामले में बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया है. दोनों की धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



मुरादाबाद मूंढापांडे ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शकुंतला व शिक्षिका के बीच झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि झगड़ा 15 दिन पहले हुआ था. वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठी हुई प्रधानाध्यापिका को शिक्षिका धक्का देते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका जमीन पर गिर गईं. वहीं पास में बैठे किसी दूसरे शिक्षक ने इस घटना का वीडियो बना लिया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



बीएसए के मुताबिक, शिकायत के बाद मामले की जांच मूंढापांडे के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को सौंपी गई थी. जांच में पाया गया कि अक्सर दोनों के बीच विद्यालय में झगड़ा होता रहता है. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. साथ ही विभाग और विद्यालय की छवि भी धूमिल हो रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों को दोषी पाया गया. जिसके बाद बीएसए विमलेश कुमार ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.


बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के बीच झगड़े, रसोइयों व बच्चों और उनके अविभावकों के साथ गलत व्यवहार की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच करवाई गई. सभी आरोप सही पाए गए. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है.