04 May 2025

यूपी में 9 मई तक होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी

 यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 9 मई तक बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में सात मई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इसके अलावा, मध्य, पूर्वी भारत में अगले चार से पांच दिनों के बीच ओले, बारिश, आंधी तूफान की आशंका जताई गई है। पूर्वोत्तर भारत में 5-8 मई के बीच भारी बारिश होगी।



उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 3-9 मई के दौरान बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने की चेतावनी है। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।



यूपी के आगरा में तीन, चार, पांच, छह मई को बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। इसके अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। अकबरपुर, अयोध्या, अमरोहा, ओरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौसी, गाजीपुर, एटा, फतेहपुर, कानपुर, हरदोई समेत कई अन्य जिलों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।


हिमाचल प्रदेश में तीन और चार मई, उत्तराखंड में तीन से छह मई को ओले गिर सकते हैं। उत्तराखंड में तीन से छह मई, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चार और पांच मई, उत्तर प्रदेश में पांच मई को गरज के साथ तेज आंधी का अलर्ट है। पश्चिमी राजस्थान में तीन से पांच मई के दौरान और पूर्वी राजस्थान में तीन और चार मई को धूलभरी आंधी चल सकती है।


पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में चार मई, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छह मई तक बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने का अलर्ट है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में पांच और छह मई, मध्य प्रदेश, ओडिशा में तीन और चार मई, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ में तीन मई और बिहार में पांच मई को तेज गरज के साथ साथ आंधी चलेगी। इसके अलावा, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश में तीन मई, पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन और चार मई को ओले गिरेंगे। ओडिशा में तीन और चार मई को भारी बरसात होने वाली है।


वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले सात दिनों के दौरान बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी है। उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में पांच और छह मई, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में छह और सात मई को ओले गिर सकते हैं।