04 May 2025

अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल


4 मई 2025

लखनऊ।



👉 अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर लेने से स्थानांतरित जनपद में आपकी वरिष्ठता शून्य हो जाएगी। अर्थात यदि आपको पुनः अंतर्जनपदीय सामान्य ट्रांसफर में भाग लेना है तो सेवावधि की गणना स्थानान्तरित जनपद में आने की तिथि से होगी।

👉 अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर आप कई बार करा सकते हैं ,अब एक बार का प्रतिबंध हटा लिया गया है ,सभी के लिए।


👉  पिछले अंतर्जनपदीय सामान्य ट्रांसफर में सचिव महोदय के 16 जून 2023 के आदेश के अनुसार-आवेदन के पात्र वही होंगे जिनके आवेदन की अंतिम तिथि को वर्तमान जनपद में  सेवावधि 2 वर्ष(महिलाओं के लिए)/5(पुरुषों के लिए) वर्ष हो गयी है।


यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि अगली बार सामान्य ट्रांसफर में यह बाध्यता रहेगी या नहीं,यह अभी से कोई नहीं कह सकता


👉 अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेने से चयन वेतनमान पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। अर्थात 10 वर्ष एक ही पद पर संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर आपको चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा,भले ही आपने जिले से बाहर अपना ट्रांसफर ले लिया है।



आपका शुभचिंतक