एससीईआरटी की टीम ने भ्रमण कर समझी शैक्षिक व सांस्कृतिक विविधता
लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के रूप में विकसित करने में अब नगालैंड के शैक्षिक नवाचारों को भी शामिल किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) व चयनित सीओई के प्राचार्यों ने नगालैंड का भ्रमण कर उनके मॉडल, शोध कार्यों, शैक्षिक नवाचार, मूल्यांकन प्रणाली और प्रशिक्षण में नवाचारों को समझा है।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने खोनोमा हेरिटेज गांव का दौरा कर पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक कृषि पद्धतियों और सांस्कृतिक विविधता को समझा। इस गांव को देश के सबसे हरे-भरे गांव के रूप में जाना जाता है। टीम ने पीएमश्री मिडिल स्कूल जखमा का भ्रमण कर छात्र-शिक्षक संवाद, नियमित उपस्थिति और स्थानीय समुदाय की शिक्षा में भागीदारी को समझा। साथ ही एससीईआरटी नगालैंड की निदेशक केविरा लियो केरूहू और अतिरिक्त निदेशक टी लिमा लांगक्यूमर के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक यात्रा से मिले अनुभवों को डायट में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। ब्यूरो