अमेठी। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय स्कूलों school का कपाट एक जुलाई को खुल गया था। छात्रों की रुचि पढ़ाई में बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय vidalaya में स्वागत समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए थे।समीक्षा में इस बात का राजफाश होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने 1,113 प्रधानाध्यापक headmaster एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोटिस notice देकर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है।
जिले District में कुल 1,570 परिषदीय स्कूलों school में एक लाख 27 हजार से अधिक बच्चों अध्ययनरत हैं। जिन्हें सरकार government की ओर से निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ ही यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग व स्वेटर के लिए प्रति वर्ष अभिभावक के बैंक खाता account में 1,200 रुपये भेजी जाती है। जिससे बच्चे सुसज्जित होकर स्कूल पहुंचे।
वहीं शिक्षा shiksha के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश है। जिससे स्कूल school में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई July को दोबारा स्कूल School में पठन-पाठन शुरू हुआ।
बेसिक महकमे ने एक से 6 जुलाई तक विद्यालयों vidalaya की समीक्षा की, तो 1,113 विद्यालय vidalaya ऐसे मिले। जहां पर छात्र उपस्थिति 60 फीसद से कम रही। कई विद्यालयों vidalaya में 20 फीसद से भी कम बच्चे विद्यालय vidalaya पहुंचे हैं।
इस पर बीएसए BSA ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster को नोटिस notice भेजकर उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। 14 जुलाई July को होने वाली समीक्षा में छात्र उपस्थिति कम मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
प्रधानाध्यापक headmaster एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल school भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। बावजूद इसके छात्र उपस्थिति कम मिली, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
संजय तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA