11 July 2025

स्कूल में मासिक धर्म जांचने के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाए

 


ठाणे, पेट्रः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी स्कूल में मासिक धर्म की जांच के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने का एक अमानवीय मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में प्रिंसिपल व एक महिला सहायक को गिरफ्तार किया है। यह घटना शाहापुर क्षेत्र में मंगलवार को तब हुई जब निजी स्कूल के शौचालय में खून के धब्बे पाए गए।



इस घटना से गुस्साए छात्राओं के अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया और प्रबंधन तथा इस मामले में शामिल शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बुधवार रात को स्कूल के प्रिंसिपल और एक महिला सहायक को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कथित रूप से छात्रों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उनके निजी अंगों की जांच की।


एक छात्रा के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पांचवीं से लेकर 10वीं तक में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल के सम्मेलन हाल में बुलाया गया और

उन्हें शौचालय और फर्श पर खून के धब्बों की तस्वीरें प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गईं। छात्राओं से पूछा गया कि क्या उनमें से कोई मासिक धर्म से गुजर रही है।


छात्राओं को दो समूहों में बांटा गया। जो लड़कियां मासिक धर्म में थीं, उनसे अंगूठे का निशान लिया गया। लेकिन जिन छात्राओं ने कहा कि उन्हें मासिक धर्म नहीं हो रहा है, उन्हें एक-एक करके शौचालय में ले जाया गया, जहां महिला सहायक ने उनकी जांच की। ठाणे ग्रामीण के एएसपी राहुल जल्टे ने बताया कि इस मामले में प्रिंसिपल, चार शिक्षकों, सहायक और दो ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।