हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र प्रारूप पर की चर्चा
प्रयागराज। यूपी बोर्ड और एनसीईआरटी परख के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बहुआयामी प्रगतिपत्र (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड या एचपीसी) एवं मॉडल प्रश्नपत्र क्वेश्चन पेपर टेम्पलेट (क्यूटीपी) को लेकर गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में आयोजित पांच दिनी कार्यशाला के चौथे दिन गुरुवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों के मानकीकृत प्रारूप की समीक्षा करके उसकी समता एवं विषमता पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही परख के रिसोर्स पर्सन ने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
यूपी बोर्ड के विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से विचार-विमर्श किया। मूल्यांकन के प्रारूप जैसे मूल्यांकन के उद्देश्य पर बल, प्रश्न के स्वरूप पर बल और पाठ्यक्रम के इकाईवार विभाजन पर दिए गए भारांक इत्यादि को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि मानकीकृत प्रश्नपत्र बनाने के लिए सबसे अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण बिन्दु है कि ब्लू प्रिंट और उस पर अधारित प्रश्नपत्र के प्रारूप में एकरूपता होनी चाहिए। द्वितीय सत्र में सचिव भगवती सिंह ने भी प्रतिभागियों से फीडबैक लिया। इसके बाद सचिव ने बहुआयामी प्रगतिपत्र (एचपीसी) एवं मॉडल प्रश्नपत्र क्वेश्चन पेपर टेम्पलेट (क्यूटीपी) पर भी चर्चा की।