11 July 2025

तीन माह बाद बाजार में पहुंचीं यूपी बोर्ड की पाठ्य पुस्तकें

प्रयागराज । यूपी बोर्ड का सत्र शुरू होने के तीन महीने बाद एनसीईआरटी आधारित किताबें बाजारों में पहुंच गई हैं। कक्षा नौ से 12 तक के 36 विषयों की 70 किताबों की बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर जिलों में राजकीय इंटर कॉलेज या अन्य स्थान पर काउंटर खोलकर बिक्री के निर्देश दे रहे हैं ताकि बच्चों को सस्ती और अधिकृत किताबें मिल सके। साथ ही टीम बनाकर नकली या अनाधिकृत किताबों के खिलाफ छापेमारी के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।



नौ रुपये से 133 तक की किताबें: इस साल प्रकाशकों का कमीशन एनसीईआरटी के बराबर करने के कारण यूपी बोर्ड की किताबों के दाम में वृद्धि हुई है। हालांकि इसके बावजूद यूपी बोर्ड की किताबें एनसीईआरटी से सस्ती हैं। सबसे सस्ती कक्षा दस अंग्रेजी की तीन किताबें और कक्षा 12 मनोविज्ञान की किताब नौ-नौ रुपये की है। 27 किताबों के दाम मात्र दस रुपये है। सबसे महंगी कक्षा रसायन विज्ञान भाग एक की किताब है जिसका दाम 133 रुपये है।