10 July 2025

परिवहन निगम में 3200 व संविदा महिला परिचालकों की होगी भर्ती

 


लखनऊ। परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को संविदा परिचालक के पद पर रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। वहीं 3200 और पदों पर भर्ती के लिए परिवहन निगम रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।



इसके लिए महिला अभ्यर्थियों का इंटर व सीसीसी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व कौशल विकास मिशन का सदस्य, एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस व स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र में से भी कोई एक प्रमाणपत्र होना चाहिए। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए 15 से 25 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन परिवहन निगम करेगा।


उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को

महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद वाले डिपो में रखा जाएगा


नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर में, 18 जुलाई को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी में, 22 जुलाई को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़, 25 जुलाई को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों-परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान ही भुगतान किया जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा।