10 July 2025

ब्रेकिंग अपडेट : लखनऊ सिंगल बैंच के बाद इलाहाबाद सिंगल बैंच में भी स्कूल मर्ज वाला मामला खारिज


ब्रेकिंग अपडेट 

लखनऊ सिंगल बैंच के बाद इलाहाबाद सिंगल बैंच में भी स्कूल मर्ज वाला मामला खारिज



आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जस्टिस चंद्रधारी की बेंच ने पेयरिंग से सम्बन्धित समस्त बंच मुकदमों को डिसमिस कर दिया हैं। सरकारी अधिवक्ता द्वारा जस्टिस को लखनऊ बेंच के 7 जुलाई का आर्डर प्रोड्यूस किया गया। जिस पर जस्टिस चंद्रधारी ने ओपिनियन दिया कि यह 7 जुलाई को डिसाइड हो चुका है। 7 जुलाई के लखनऊ बेंच के डिसमिसल के बाद इसकी पूरी उम्मीद थी। इवेन सिंगल बेंच को डिफरेंट ओपिनियन लेने का पावर हैं। लेकिन वे लखनऊ बेंच के जजमेंट से अलग नहीं गयी। अब उम्मीद हैं कि डिवीजन में मुकदमे को चीफ सुने। लखनऊ बेंच के जजमेंट में कोई स्पेशल फाइंडिंग नहीं दे पाये हैं जस्टिस भाटिया। इसलिए डिवीजन को एप्रोच करेंगे।


                 गौरव त्रिपाठी

                       (बस्ती)