मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए...' के नारे के साथ AAP सांसद संजय सिंह ने जौनपुर से शुरू किया स्कूल बचाओ अभियान
संजय सिंह ने सीएम योगी से अपील की कि इन बच्चों के स्कूल खोल दीजिए, ये गरीब परिवारों के बच्चे हैं और इनके माता-पिता बड़ी मुश्किल से इन्हें पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन से इन बच्चों का स्कूल बंद हुआ है, ये नए स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इनके माता पिता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों का स्कूल बचाने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूं. साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अब मैं खुद गांव-गांव जाऊंगा और 'स्कूल बचाओ अभियान' की शुरुआत करूंगा.