प्रधानाध्यापक को फोन करके एक ठग ने मंत्री तो दूसरे ने पीए बनकर की बात, निलंबित करने की धमकी दी
बागपत। पलड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के प्रधानाध्यापक रहे नितिन कुमार से शिक्षामंत्री के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया। उनसे कार्रवाई रोकने के लिए 45 हजार रुपये मांगे गए और रुपये नहीं देने पर निलंबित करने की धमकी दी गई। प्रधानाध्यापक से रुपये मांगने की ऑडियो रिकार्डिंग भी वायरल हो रही है। इसमें प्रधानाध्यापक ने कार्रवाई की मांग की है।
पलड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के प्रधानाध्यापक रहे नितिन कुमार पर छात्राओं से झाड़ू लगवाने का आरोप लगा था, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। इस मामले में उनके पास शुक्रवार को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को शिक्षा मंत्री का निजी सहायक (पीए) बताकर बातचीत शुरू की और शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उनके निलंबन की फाइल शिक्षा मंत्री के पास आने की भी जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद शिक्षा मंत्री बनकर दूसरे युवक ने उनसे बात की। बातचीत में उनको निलंबित करने के साथ 400 किलोमीटर दूर अटैच करने की धमकी दी गई। नौ मिनट 51 सेकेंड की ऑडियो में प्रधानाध्यापक रहे नितिन को कई बार निलंबित करने की धमकी दी गई। उन्होंने फोन पर अपनी सफाई भी पेश की और एक साथी शिक्षक पर आरोप लगाए। इसके बाद आखिर में उनसे निलंबित न करने और दूसरे शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए 45 हजार रुपये की मांग की गई। प्रधानाध्यापक रहे नितिन कुमार ने पिता का उपचार कराने का हवाला देते हुए रुपये नहीं होने की बात कही और फोन काट दिया।
- प्रधानाध्यापक बोले, साथी शिक्षक ने खुद झाड़ू लगवाकर बनाई वीडियो
वायरल हो रही ऑडियो रिकाॅर्डिंग में प्रधानाध्यापक रहे नितिन कुमार ने एक शिक्षक पर रंजिश रखने और पहले हाथापाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि साथी शिक्षक ने रंजिश में अपनी कक्षा की छात्रा के हाथ में झाड़ू देकर वीडियो बनाकर वायरल की है। उन्होंने विद्यालय आकर जांच कराने की बात कही तो शिक्षामंत्री बनकर बात कर रहे युवक ने फटकार भी लगाई।
- बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित किया
छात्रा से झाड़ू लगवाने के आरोप लगने पर बीएसए गीता चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के प्रधानाध्यापक नितिन कुमार को निलंबित कर दिया। उनको प्राथमिक विद्यालय गावड़ी से अटैच कर दिया। इसके साथ ही मामले में जांच शुरू करा दी गई।
इस मामले में वीडियो को देखते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और इसकी जांच भी शुरू करा दी गई। प्रधानाध्यापक से किसी ने कार्रवाई रोकने के नाम पर रुपये मांगे है, इसकी जानकारी नहीं है। इसमें शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। - गीता चौधरी, बीएसए