लखनऊ, परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी पास करने की अनिवार्यता से छूट देने की मांग को लेकर शिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदर्शन करेगा। संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक अनिल यादव का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों की आयु 50 से 55 वर्ष तक है। ऐसे में अब उन्हें परीक्षा में बैठाना उचित नहीं है। सरकार कानून बनाकर शिक्षकों को राहत दिलाए। फिलहाल संयुक्त मोर्चा देश भर के शिक्षकों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। सभी राज्यों में इसके लिए अभियान चलाकर शिक्षकों को जोड़ा जाएगा।