चंदौसी। ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर शिक्षकों का धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। जहां एक ओर शिक्षक स्थानांतरण सूची जारी करने पर अड़े हैं, वहीं विभाग ने धरने पर बैठे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में कार्यरत संघर्ष समिति के अध्यक्ष शुभेंद्र शरण त्रिपाठी को शासन ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक अन्य शिक्षक संदीप सुरतिया का सीएल पर होने के बावजूद एक दिन का वेतन काट लिया गया है। विभागीय कार्रवाई से नाराज शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों और शिक्षक संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए चंदौसी पहुंचने का आह्वान किया है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष शुभेंद्र शरण त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारी अभी तक स्थानांतरण सूची तो जारी नहीं कर पाए, उल्टा हमारी मांग को दबाने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।
सोमवार को उन्होंने दोपहर तक स्कूल में पढ़ाया और आधे दिन की मेडिकल लीव लगाकर निकले, लेकिन कंट्रोलर और प्रबंधक को भेजे पत्र के आधार पर उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति करा दी गई, जिस पर शाम को उनको निलंबित कर दिया गया।
इसी तरह सीएल लेकर आए संदीप सुरतिया की दोपहर तीन बजे सीएल निरस्त कर वेतन काट लिया गया। इसकी तरह सीएल लेकर आए संदीप सुरतिया की दोपहर तीन बजे सीएल निरस्त कर एक दिन का वेतन काट लिया।
इसी तरह शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेंद्र देव ने फोन पर संवाद कर इस धरने को विभाग की छवि के लिए गलत बताते हुए इसे खत्म करने की बात कही। विभाग की ओर से पड़ रहे दबाव के चलते अब धरने पर बैठे शिक्षक शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की आशंका जता रहे हैं।