03 October 2025

फर्जीवाड़ा करने पर शिक्षक निलंबित, होगी रिकवरी

 

गुलावठी ब्लॉक के अकबरपुर झोझा के संविलियन विद्यालय में शिक्षक ने शिक्षामित्र के मानदेय निकलवाने में अनियमितता की है। शिक्षक ने शिक्षामित्र का मातृत्व अवकाश भी स्वीकृत कराने का प्रयास किया। शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित रही तो शिक्षक ने उसकी ज्यादा उपस्थिति दिखाकर करीब छह माह का मानेदय निकलवाया है। बीएसए ने जांच कराई तो फर्जीवाड़ा खुल गया। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शिक्षामित्र से मानदेय की रिकवरी के आदेश दिए हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि संविलियन विद्यालय अकबरपुर झोझा में तैनात शिक्षक आरिफ की शिकायत हुई थी। शिकायतकर्ता मनोज ने बताया कि शिक्षक द्वारा शिक्षामित्र कौशल रानी की अनुपस्थिति को भी उपस्थिति दर्शाकर मानेदय दिया जा रहा है।




शिक्षक द्वारा उनकी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करा दी जाती है, जबकि वह स्कूल कम आती है। शिक्षक द्वारा शिक्षामित्र का मातृत्व अवकाश भी नियम विरूद्ध कराया जा रहा है। बीएसए ने शिकायत के आधार पर जांच कराई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। बीईओ गुलावठी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि शिक्षक द्वारा उपस्थिति प्रपत्रों से छेड़ छाड़ की गई है और इसमें अनुपस्थिति को उपस्थिति दिखाकर करीब छह माह का मानदेय अलग-अलग प्रकार से लिया है। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक आरिफ को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बीईओ को निर्देश दिए हैं कब से कब तक मानदेय लिया है इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर मानदेय की तत्काल रिकवरी लेखा विभाग से कराई जाए।