03 October 2025

बंद कमरे में मिला शिक्षक का शव



डुमरियाडीह। वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में तैनात शिक्षक दुर्गेश शुक्ल का शव बृहस्पतिवार को बालेश्वरगंज स्थित किराये के कमरे में मिला। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है।


शव कई दिन पुराना लग रहा है। दुर्गेश मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं। परिजनों के आने पर दरवाजा तोड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गेश 15 दिन से विद्यालय नहीं आ रहे थे। उनकी पत्नी अपने दो बच्चों व सहयोगियों के साथ आ रही हैं।