03 October 2025

जनपद में परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर चस्पा नहीं टोल फ्री नंबर, यह नंबर कराएं दर्ज

 मुरादाबाद, 

परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर शिकायतों पर टोल फ्री नंबर भी चस्पा नहीं है। विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसा कर रहा है या ये सिर्फ लापरवाही है, इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। रिकॉर्ड की मानें तो जिले के 1401 परिषदीय विद्यालयों में से एक हजार से ऊपर स्कूलों में टोल फ्री नंबर 18008893277 चस्पा ही है।


परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर 18008893277 चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अभिभावक और ग्रामीण विद्यालय संबंधी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकें।


हालांकि, कई विद्यालयों में यह नंबर नहीं चस्पा किया गया है, जिससे शिकायतें दर्ज कराने में परेशानी हो रही है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस बावत कुछ दिन पहले सूबे के सभी बीएसए को आदेश भी जारी किए हैं। इसमें कहा है कि स्कूल की दीवारों पर टोलफ्री नंबर 18008893277 जरूर

पेंट कराया जाए। बता दें कि विद्यालय की दीवारों पर डीएम, एसएसपी, फायर ब्रिगेड व आपातकालीन सेवाओं के साथ ही शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 लिखा होना जरूरी है। विद्यालयों में लोकल स्तर पर डीएम व एसएसपी के नंबर चस्पा हैं, लेकिन टोल फ्री नंबर नहीं हैं।


जिन जगहों पर नंबर नहीं है, वहां की जानकारी जुटाने के साथ ही नंबर पेंट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शासन को इस बावत आंकड़े भी भेजे जाएंगे। विमलेश कुमार, बीएसए