19 December 2025

परिषदीय स्कूलों में अटल जयंती पर 25 दिसम्बर को होंगे विविध कार्यक्रम



लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में 25 दिसम्बर को विविध गतिविधियां होंगी। बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक प्राइमरी संजय कुमार उपाध्याय ने सभी बीएसए व मंडलीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है कि कक्षा आठ के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर अटल जी के जन्म दिवस पर उनके जीवन व उपलब्धियों पर चर्चा की जाए।