लखनऊ। प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसएसआईआर) कार्य की तिथि बढ़ा दी गई है। इसी दो गर्मी की छुट्टियों में ही परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में तबादले की प्रक्रिया पूरी हो जानी थी। किंतु अब तक भी शिक्षकों के तबादले नहीं हो पाए हैं। शिक्षक संगठन लगातार तबादला प्रक्रिया शुरू करने व इसका आदेश जारी करने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षकों को यह डर है कि कहीं एसएसआईआर कार्यों की तिथि बढ़ने का खामियाजा उन्हें तबादला न होने के रूप में न भुगतना पड़े। प्रदेश भर के शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में आवेदन करने और शिक्षण आदेश खुले रहने के लिए मांग कर रहे हैं, जबकि तबादला प्रक्रिया गर्मी की छुट्टियों में पूरी की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में 31 दिसंबर से जुड़े की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं किंतु विभाग ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है।
वहीं, शिक्षामित्रों के तबादले का शासनादेश जारी होने के बाद भी अभी तक प्रक्रिया नहीं चल पाई है। इससे वे भी असमंजस की स्थिति में हैं। संगठनों का कहना है कि यदि जल्द तबादला प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो इसका असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश बैसिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि शिक्षकों के परस्पर तबादले का आदेश जारी किया जाए, ताकि शीतकालीन अवकाश में शिक्षक अपने स्थान के पास आ सकें।

