प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग शिक्षक भर्ती के लिए तैयार हैं, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग से दोनों आयोगों को सहयोग न मिलने के कारण 33 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां फंसी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भर्ती करनी है। यूपीपीएससी को भर्ती के लिए जहां आधा-अधूरा अधियाचन मिला है, वहीं शिक्षा सेवा चयन आयोग को कोई अधियाचन ही नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन माह पहले माध्यमिक शिक्षा
विभाग को पूर्व में भेजा गया अधियाचन वापस कर दिया था और कहा था कि विषयवार आरक्षण का निर्धारण करने के बाद अधियाचन दोबारा भेजा जाए। सूत्रों के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपीपीएससी को प्रवक्ता व एलटी ग्रेड के 9017 पदों का अधियाचन भेजा है, लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण भर्ती फंसी हुई है।
कुल 20 विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती होनी है। आयोग को पुरुष वर्ग में 19 विषयों व महिला वर्ग में केवल एक विषय का अधियाचन मिला है। जब तक दोनों वर्गों में सभी 20 विषयों का अधियाचन नहीं मिल जाता, तब तक आयोग नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर सकेगा वहीं, आरक्षण का निर्धारण होने के बाद परीक्षण की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती (सहायक अध्यापक) का अधियाचन भी अटका है।
दूसरी ओर अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। हर बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग से अधियाचन भेजने के लिए कहा गया, लेकिन आयोग को अब तक अधियाचन नहीं मिल सका है। सूत्रों के मुताबिक, अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 20,465 व प्रवक्ता के 4384 पद खाली हैं।
सात साल से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती नहीं
अभ्यर्थियों को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) भर्ती का सात साल और प्रवक्ता भर्ती का पांच साल से इंतजार है। एलटी ग्रेड शिक्षक के 10,768 पदों पर भर्ती के लिए पिछला विज्ञापन मार्च 2018 में जारी किया गया था। इसके बाद कोई नई भर्ती नहीं आई। वहीं, प्रवक्ता के पदों पर पिछली भर्ती वर्ष 2020 में आई थी।
पुरानी भर्ती को लेकर भी असमंजस
अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के 4163 पदों पर भर्ती को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2022 में जारी किया गया था और तीन साल में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा दो बार व प्रवक्ता भर्ती परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है। परीक्षा की नई तिथि को लेकर अभ्यर्थियों के बीच उहापोह की स्थिति है। इस मसले पर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है