मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य न केवल युवाओं को देश में रोजगार दिलाना है, बल्कि उन्हें विदेशों में भी नियोजन के अवसर देना है, वह भी अब सीधे राज्य सरकार के माध्यम से। एक साल में सवा लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कैबिनेट बैठक के बाद यह जानकारी वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने दी। खन्ना ने कहा कि यह दूरदर्शी पहल न केवल युवाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि यूपी को वैश्विक मानव संसाधन आपूर्ति केंद्र बनाने में मील का पत्थर होगी।