04 July 2025

सरकारी स्कूलों के विलय के मामले में आज फिर होगी सुनवाई

 


लखनऊ। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के विलय के खिलाफ दाखिल याचिका पर बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने याचिकाओं पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को नियत की है। इस मामले में पहली याचिका, सीतापुर के प्राथमिक व उच्च



प्रथामिक स्कूलों में पढ़ने वाले 51 बच्चों ने दाखिल की है। जबकि, इसी मामले में एक अन्य याचिका भी दाखिल हुई है। राज्य सरकार की ओर से याचिकाओं के विरोध में प्रमुख दलील दी गई कि विलय की ने कार्यवाही, संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए बच्चों के हित में की जा रही है। सुनवाई के समय


राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेसिया, मुख्य स्थाई अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ पेश हुए। याचियों की ओर से अधिवक्ता डॉ एलपी मिश्र और गौरव मेहरोत्रा दलीलें दीं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ता भी पेश हुए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करने का आदेश दिया है। संवाद