18 June 2020

69000 विवादित प्रश्नों के मामले मे हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ की डिवीजन बेंच के आदेश के खिलाफ दायर slp माननीय सुप्रीम कोर्ट मे ह्रदयेश दुबे एंड अदर्स बनाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी स्वीकार


मित्रों, 69k विवादित प्रश्नों के मामले मे हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ की डिवीजन बेंच के आदेश के खिलाफ दायर slp माननीय सुप्रीम कोर्ट मे ह्रदयेश दुबे एंड अदर्स बनाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी स्वीकार हो गयी है। जिसका डायरी नम्बर 13129/2020 है।*उक्त याचिका की ड्राफ्टिंग AOR शशि भूषण पी. एडगौनकर द्वारा सुप्रीम कोर्ट वार काउन्सलर के वर्तमान कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता मीनेश दुवे के मार्ग दर्शन मे करायी गयी है।