69000 शिक्षक भर्ती: 31277 पदों हेतु विद्यालय आवंटन प्रक्रिया को BSA द्वारा पूर्व में जारी आदेश को निरस्त किया गया

69000 शिक्षक भर्ती नियुक्ति मामले में 27 अक्टूबर को होगा महाधरना तैयारी में जुटे अभ्यर्थी, कुछ इस तरह तैयार किए पोस्टर/ बैनर

31277 कॉउंसलिंग,विद्यालय आवंटन के पश्चात स्कूल जोइनिंग तक की पूरी प्रोसेस

लखनऊ मण्डल के परिषदीय आधारकार्डधारक छात्रों/छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण व आधार सीडिंग तथा आधारकार्डविहीन छात्रों/छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में।

कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर स्टाफ का मानदेय, सुरक्षा-संरक्षा हेतु पी0आर0डी0 का मानेय एवं टाईप-III के अन्र्तगत 56 के0जी0बी0वी0 को विद्युत एवं जल आपूर्ति मद, छा़त्रावास रख-रखाव एवं विविध मद में धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।

मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हो रही जन शिकायतों के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध मे।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान संचालित किये जाने के सम्बन्ध मे।

पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों हेतु भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं पर आधारित अधिगम सामग्री (Learning Kit) का विकास किये जाने के सम्बन्ध में।

उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की तैनाती शासनादेश दिनांक 21.10.2020, अध्यापक तैनाती नियमावली- 2008 (अद्यतन संशोधित 2010) व तदविषयक निर्गत शासनादेश तथा परिषद के पत्र दिनांक 22.10.2020 में दिये गये निर्देशानुसार सम्पादित करने के संबंध में

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की तैनाती व सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की तैनाती के सम्बन्ध में आहूत बीडियों काॅन्फ्रेन्सिग के सम्बन्ध में।

31,277 चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू, 26 से 28 अक्टूबर तक होगी काउंसलिंग

परिषदीय गुरुजी भी देंगे अब इम्तिहान नंबरों से तय होगा एसीआर, 50% से कम अंक मिलने पर खराब होगी एसीआर