16 December 2022

अब आठवीं तक के छात्रों के वजीफे पर रोक

सोनभद्र। प्रदेश सरकार ने जिले के मदरसों में कक्षा आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। यह नियम वर्ष 2022-23 के वर्तमान सत्र में ही लागू होगा। इस आदेश के बाद मदरसों में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक छात्रों की छात्रवृत्ति रुक गई है।


शासन ने जिला प्रशासन को बगैर मान्यता और नियमों को ताख पर रखकर संचालित होने वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर सभी तहसीलों के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित होने वाले मदरसों की जांच की जांच के बाद कार्रवाई की गई।