लखनऊः शासन ने विस्तारित नगरीय सीमा में आने वाले ग्रामीण स्कूलों के शिक्षकों को शहरी संवर्ग में समायोजन के निर्देश दिए हैं। उप सचिव बेसिक शिक्षा आनंद कुमार सिंह ने निदेशक बेसिक शिक्षा लिखे पत्र में ग्रामीण स्कूलों में कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं से विकल्प लेकर उन्हें नगरीय क्षेत्र के शिक्षकों के संवर्ग में शामिल करने के लिए क्हा है। जिन अध्यापकों का समायोजन शहरी संवर्ग में किया जाएगा, उनकी वरिष्ठता इस संवर्ग में सबसे नीचे मानी जाएगी।
शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश और पूर्व में जारी शासनादेशों के संशोधन के क्रम में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। 7 जुलाई, 2006 और 25 जून, 2025 के पूर्व के शासनादेशों को रद कर दिया है। शिक्षा विभाग से अपेक्षा की गई है कि वह शासन के इस निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्रवाई जल्दी पूरी करें जिससे विस्तारित नगर सीमा में आने वाले शिक्षकों के संवर्ग निर्धारण और वेतन संरचना से संबंधित भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके।
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस मौके पर कहा कि विकल्प पत्र लेकर विस्तारित नगरीय सीमा में आ चुके ग्रामीण विद्यालयों के शिक्षकों का शहरी क्षेत्र में समायोजन करने के निर्णय का संघ स्वागत करता है। शिक्षकों को सरकार ने दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है।