26 October 2025

आकांक्षात्मक ब्लॉक बहरिया, कोरांव में बच्चे कुपोषित, स्कूलों के शौचालय गंदे


आकांक्षात्मक ब्लॉक बहरिया, कोरांव में बच्चे कुपोषित, स्कूलों के शौचालय गंदे 

आकांक्षात्मक ब्लॉक बहरिया, कोरांव में बच्चे कुपोषित, स्कूलों के शौचालय गंदे 

प्रयागराज । आकांक्षात्मक ब्लॉक बहरिया और कोरांव में बच्चों का वजन कम है। स्वास्थ्य सुविधाओं में अभी सुधार करना है और स्कूलों के शौचालय दुरुस्त करने की दरकार है। ये बातें नीति आयोग के अपर सचिव रोहित कुमार व परामर्शदाता आदित्य शर्मा के सामने शनिवार को संगम सभागार में रखी गईं। नीति आयोग की टीम शनिवार को यहां समीक्षा के लिए आई थी।


डीएम मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ हर्षिका सिंह समेत अन्य अफसरों के साथ हुई बैठक में बताया गया कि विकासखंड बहरिया के 40 में से 30, कोरांव के 27 सूचकांक राज्य औसत एवं राष्ट्रीय औसत में अधिक की प्रगति पाई गई। टीम ने दोनों ब्लॉकों में कम वजन के बच्चों के सूचकांक में सुधार जाने के निर्देश दिए। डायबिटीज व हाइपरटेंशन की जांच के सूचकांक को मानक के अनुसार अपलोड करने के लिए कहा। अपर सचिव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालयों के शौचालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, उन्हें नियमित रूप से सुनने के सुझाव दिए। जो शौचालय बन गए हैं, उन्हें क्रियाशील रखने के लिए कहा। संपूर्णता अभियान में बहरिया ब्लाक में सभी छह सूचकांको में से छह सूचकांकों को संतृत्प करने व कोरांव में छह के सापेक्ष 5 सूचकांकों को संतृत्प्त मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। अफसरों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ जीपी कुशवाहा, परियोजना निदेशक डीआरडीए भुपेंद्र सिंह, सीवीओ डॉ. एसएन यादव, डीएसटीओ संतोष कुमार, डीआईओएस पीएन सिंह आदि मौजूद रहे।