22 October 2025

ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में viksit Bharat Buildathon, 2025 की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु *2000 प्रति विद्यालय की दर से* अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में

 

*समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-* 


संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *ECO Clubs for Mission LiFE* के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में *viksit Bharat Buildathon, 2025* की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु *2000 प्रति विद्यालय की दर से* अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में है।

निर्देशित किया जाता है कि:

➡️उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रमुख विषयों (*आत्मनिर्भर भारत ,स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल तथा समृद्ध भारत*) से संबंधित प्रोजेक्टस बनाने ,प्रोटोटाइप एवम् वीडियो बनाने तथा आवश्यक स्टेशनरी, पोस्टर एवं रॉ मैटेरियल्स का क्रय अनुमन्य budget सीमा के अंतर्गत किया जाए ।

➡️छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स, प्रोटोटाइप एवं विचारों संबंधी वीडियो विकसित भारत बिल्डथान के पोर्टल *vbb.mic.giv.in* पर *31 अक्टूबर, 2025* तक अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए।

➡️अधिकतम प्रविष्टियां यथाशीघ्र अपलोड कराई जाएं, जिससे कि End Date में पोर्टल पर अधिक भार अथवा तकनीकी समस्या से बचा जा सके। 

अतः संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


*आज्ञा से,*

*महानिदेशक स्कूल, शिक्षा* 

*उत्तर प्रदेश*।