17 December 2025

छेड़छाड़ से तंग आकर शिक्षिका ने खाया जहर, मौत


बांसगांव (गोरखपुर)। बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्राइमरी विद्यालय की शिक्षिका ने छेड़छाड़ से तंग आकर बीते शनिवार को जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिक्षिका के पड़ोस के गांव के ग्राम प्रधान रामकेवल, निखिल और उसके भाई पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित विजय को गिरफ्तार कर लिया है। पचरूनी अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह परिजनों ने युवती का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया था।



युवती के भाई के मुताबिक, वह 19 अगस्त तक शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। उसके गांव पहुंचने के बाद से ही आरोपित लोग पेशे से एक गांव निवासी विजय यादव एवं उसका बेटा उमेश कमेन्ट करता था। वह अमर्याद टिप्पणी करता था, जिससे वह तंग आ गई थी।