69000 शिक्षक भर्ती के आर्डर संदर्भ में शिक्षामित्र बहराइच की पोस्ट


69000 शिक्षक भर्ती में सम्मलित सभी शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।
साथियो
मै कुशल पूर्वक रहते हुये आप सबके कुशल मंगल रहने की आशा करता हूं ।इस समय हमारा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है जिसका वर्तमान मे मात्र एक ही इलाज है दो गजकी दूरी एक दूसरे से बनाये तथा अपने अपने घरो मे रहकर स्वयं इस बीमारी से बचे और परिवार को बचाये।
69000शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस का फैसला 3 मार्च 2020 को न्यायालय में जस्टिस पंकज जायसवाल व जस्टिस करुणेष सिंह पवार साहब के समक्ष सुरक्षित हो चुका है।जिसमे आशा थी कि फैसला जल्द ही सुनाया जायेगा लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण अभी तक नही आया है।जिसके सन्दर्भ में टीम के अगुवा बलराम बाजपेयी जी अपने विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब से बात किया तथा उनका कुशल क्षेम पूछा जो ठीक था साथ ही आर्डर के बारे में मे चर्चा की गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि कोर्ट के नियमित रुप से चलने पर कोर्ट से फैसला सुनाया जायेगा ।
मित्रो
आप सभी लोगो से निवेदन है कि धैर्य रखे साथ ही इस समय आवश्यकता है कि अपने जीवन की रक्षा करें जीवन रहेगा तो निश्चित रुप से सभी प्रभावित साथी बेसिक शिक्षा मे सहायक अध्यापक पद को सुशोभित करेंगे।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी यही कहा है कि जान है तो जहान है इसलिए सरकार के आदेशो का पालन करके व सरकार का सहयोग करके अपने व समाज के जीवन की रक्षा करे।
इसी आशा और विश्वास के साथ कि आप सभी लोग अपने परिवार बच्चो के साथ स्वस्थ रहेंगे व मस्त रहेंगे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।
टीम बहराइच