17 June 2020

सहायता प्राप्त विद्यालयों में यू0डायस कोड भरने के संबंध में।


प्रिय महोदय/महोदया,

कृपया नीचे दिये गये लिंक पर आपके जनपद की सहायता प्राप्त विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है। आपसे अनुरोध है कि अपने जनपद के सम्मुख अंकित विद्यालय का यू0डायस कोड भरने का कष्ट करें। यदि सूची के अनुसार कोई विद्यालय 2018-19 के यू0डायस में सम्मिलित नहीं था तो उसे 2019-20 के डाटा में सम्मिलित कर कोड आवंटित करने का कष्ट करें।



धन्यवाद।

गणेश कुमार
संयुक्त शिक्षा निदेशक(बेसिक)