03 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी विवाद का रिजर्व आर्डर हुआ हाईकोर्ट की वेबसाइट पर हुआ अपलोड, देखें 34 पेज का आर्डर, भर्ती प्रक्रिया पर स्टे



आदेश का सार-- पढें पेज:- 33, 34
10 दिन में पीएनपी UGC को रिपोर्ट भेजे, 1 हप्ते में UGC कमेटी बनाए , 15 दिन में रिपोर्ट दे , रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत हो, तब तक प्रकिया स्थगित , 12 जुलाई नेक्स्ट डेट.
🟥 आदेश अपलोड हो चुका है, कोर्ट ने 8 मई को जारी हुई उत्तर कुंजी को स्टे कर दिया है।

🟥 इसके अतिरिक्त 8 मई के बाद शुरू हुई प्रत्येक प्रक्रिया को भी अगली सुनवाई तक स्टे कर दिया है।

🟥 यू०जी०सी० के सचिव एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेंगे, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को निर्देश दिया गया है कि वह यू०जी०सी० को क्वेश्चन पेपर उसकी उत्तरकुंजी एवम् सभी विवादित प्रश्न भेजेगी। इसके अलावा पी०एन ०पी० सभी आपत्तियों को भी 1 हफ्ते के अंदर यू०जी०सी० के पास भेजेगी।

🟥 यू०जी०सी० की एक्सपर्ट कमेटी इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करके पी०एन ०पी० को भेजेगी।

🟥 12 जुलाई को पी०एन ०पी० एफिडेविट के साथ उस रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद कोर्ट फ़ाइनल बहस के बाद निर्णय सुनाएगा।