बेसिक शिक्षा कार्यालय हाथरस द्वारा आदेश हुआ पारित प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में तीन संगठन ही वैधानिक, अन्य संगठन की सदस्यता कार्मिक प्रशासन के नियमों के विरुद्ध, हो सकती है कार्यवाही


बेसिक शिक्षा कार्यालय हाथरस द्वारा आदेश हुआ पारित प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में तीन संगठन ही वैधानिक, अन्य संगठन की सदस्यता कार्मिक प्रशासन के नियमों के विरुद्ध, हो सकती है कार्यवाही

हाथरस BSA ने आदेश द्वारा यह साफ किया कि तीन संघ के अलावा कोई भी संघठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघठन नहीं है ; इन तीन संघठन के अलावा किसी औऱ संघठन की रशीद कटाने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( आचरण एवम अपील ) नियमावली 1999 के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा

🛑 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

🛑 उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ

🛑 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ


इन तीन संघ के अलावा कोई भी संघठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघठन नहीं है ; इन तीन संघठन के अलावा किसी औऱ संघठन की रशीद कटाने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( आचरण एवम अपील ) नियमावली 1999 के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा औऱ कार्यवाही होगी ॥ कुछ चन्दा चोर संघठनौ के स्वामी जो बेसिक के शिक्षक क़ो ठगने बैठे हुए है ; उनको इस आदेश से पेट मे दर्द जरूर हुआ होगा ; क्यो कि दुकान सजाकर बैठे ही थे कि तभी तुरन्त रेड पड गयी ;; इन तीन संघठनौ के अलावा सभी बेसिक के शिक्षकों क़ो दलालों औऱ नक्कालों से सावधान रहना चाहिए ; क्यो कि चिट फण्ड मे 3500 रुपए मे रजिस्ट्रेशन कराकर हर घर मे एक प्रदेश अध्यक्ष औऱ राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठा हुआ है दुकान सजाकर ; सभी बेसिक के शिक्षकों क़ो ऐसे फर्जी प्रदेश संयोजकों से बचने की आवश्यकता है ;; इतने फर्जी संघठन भरे पड़े हुए है शिक्षक क़ो इस चीज से भी निजात मिलेगी ; हर गली मे एक राष्ट्रीय अध्यक्ष घूम रहा है

सुजीत शुक्ला

जिला मीडिया प्रभारी फतेहपुर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ