बेहद दुखद सूचना:- प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की आकस्मिक मौत, 15000 शिक्षक भर्ती में हुईं थीं नियुक्त


✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

. *बेहद दुखद सूचना*😭

_सम्मानित शिक्षक साथियों बेहद दुख के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि हम लोगों ने अपने बीच से 2020 में तीसरे शिक्षक साथी के रूप में प्राथमिक विद्यालय कुन्नू पुर में कार्यरत सहायक शिक्षिका मोनिका श्रीवास्तव जी को खो दिया है उनके असामयिक निधन से बेसिक शिक्षक परिवार श्रावस्ती बहुत ही आहत है
प्राथमिक विद्यालय कुन्नूपुर ब्लाक हरिहरपुर रानी श्रावस्ती में कार्यरत शिक्षिका मोनिका श्रीवास्तव जी 15 अगस्त को स्कूल में झंडारोहण करने गई थी उसी दौरान उन्हें पेट में दर्द होना शुरू हो गया उन्होंने अपने घर वालों को सूचना दिया उन्हें आनन-फानन भिंगा बाजार में डॉक्टर को दिखाया गया नहीं आराम होने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिंदगी की जंग लड़ते हुए उन्होंने चंदन पुर हॉस्पिटल लखनऊ में दिनांक 16 अगस्त को अंतिम सांस लिया *मोनिका श्रीवास्तव 15000 बैच में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई थी* वह मूल रूप से भिंगा बाजार में रहने वाले डॉ बृजेश श्रीवास्तव की बड़ी पुत्री थी जिनकी शादी लखनऊ में हुई थी उनके गोद में एक डेढ़ साल का बच्चा भी था अभी विगत दिनों में उनकी सास का भी देहांत हो गया था उनकी छोटी बहन प्रीति श्रीवास्तव जी भी प्राथमिक विद्यालय टंडवा बनकटवा में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। इतने कम समय में बेसिक शिक्षा परिवार श्रावस्ती अपने तीन साथियों को खो देने से बहुत ही आहत और स्तब्ध है प्रभु मोनिका श्रीवास्तव जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और इस दुख भरी घड़ी को सहन करने की परिवार को क्षमता प्रदान करें।_
. _*ॐ शांति*_

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏