22 August 2020

शिक्षक हित मे प्रयास: परिषदीय शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक आरटीआई का जवाब


*शिक्षक हित मे प्रयास*
जिला निर्वाचन कार्यालय झाँसी द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की blo ड्यूटी के सम्बंध में मेरी RTI के जबाब में बताया गया कि सभी SDM को शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य कर्मियों को blo ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही "maunal of electroral role 2016 में वर्णित नियम को भी स्पष्ट किया गया..⤵