Prayagraj: औचक निरीक्षण में स्कूल खुलने के समय से डेढ़ घंटे बाद भी बंद मिला


परिषदीय खुलने के समय 7.30 बजे से डेढ़ घंटे बाद भी बंद मिला। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार को 10 स्कूलों का निरीक्षण किया और जो शिक्षक अनुपस्थित मिले उनके एक दिन का वेतन रोक दिया गया। वर्तमान में स्कूल की टाइमिंग 8 से 2 बजे की है। नियमानुसार शिक्षकों को 7.30 से 2.30 स्कूल में उपस्थित होना चाहिए।

बीएसए सुबह 9 बजे प्राथमिक विद्यालय तिहैता कौंधियारा पहुंचे तो ताला लटकता मिला। इससे पहले 8.45 बजे प्राथमिक विद्यालय लहर पतरे कौंधियारा बंद मिला। पूर्व माध्यमिक विद्यालय संविलियन फतेहपुर करछना सुबह 8 बजे बंद था।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटवा करछना में शिक्षक मनोज कुमार झा अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय तरौल करछना में शिक्षिका कामिनी सिंह व शिक्षामित्र संगीत सिंह अनुपस्थित थीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरी कौंधियारा में इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवशंकर गौड़, शिक्षिका सुमन रविदास, अकबर अली, वंदना श्रीवास्तव, नेहा कमल, अजीत कुमार मिश्र, अर्चना सिंह, सुनील कुमार गौड़ समेत दो शिक्षामित्र सुधा सिंह व अमिता सिंह नदारद थीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझिगांव कौंधियारा में शिक्षक अनुराग जायसवाल, संजय कुमार गौतम व मंजूषा लता अनुपस्थित थीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़गोहना खुर्द कौंधियारा में शिक्षिका नेहा राव व दिव्या श्रीवास्तव नदारद थीं।