04 October 2020

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर-सोशल मीडिया मेंअध्यापक के 57 गुणांक को लेकर अध्यापकों में अफरा-तफरी का माहौल


सोशल मीडिया में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को लेकर एक अध्यापक /अध्यापिका को 57 नंबर गुणांक दिए गए हैं. इसको बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अप्रूव भी किया गया है. इसको वेबसाइट पर देखा गया तब भी 57 नंबर गुणांक बताया गया. इससे पता चलता है कि यह है इमेज जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह सही है.

परंतु 57 नंबर किसी अध्यापक/अध्यापिका को मिलना कैसे संभव है यह सवाल हर अध्यापक के मन में है.