69000 शिक्षक भर्ती में नियमों की अनदेखी, भूख हड़ताल

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार व आरक्षण के नियमों की अनदेखी के खिलाफ न्याय मोर्चा की 69 घंटे की भूख हड़ताल शुरू हो गई है। प्रतियोगी 69000 शिक्षक भर्ती एक साथ पूरी करने, फार्म में हुई मानवीय त्रुटि सुधार का मौका देने व भ्रष्टाचार में लिप्त सभी दोषियों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।


अमर बहादुर गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नौजवानों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं लेकिन, चयन में मेधावियों की अनदेखी की गई है। प्रतियोगी पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि विज्ञापन 69000 शिक्षक भर्ती का है इसको दो भाग में किया जाना विज्ञापन के खिलाफ है। चयन में गरीब, दलित व पिछड़े छात्रों के साथ अहित हो रहा है। न्याय मोर्चा के सह संयोजक सुमित गौतम ने कहा की सरकार मनमाने फैसले लेकर छात्रों को आपस में लड़ा रही है। यहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी मौजूद रहे।