परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती- 2019 हेतु काउन्सिलिंग के समय जमा किये गये मूल अभिलेखों का विवरण


परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती- 2019 हेतु काउन्सिलिंग के समय जमा किये गये मूल अभिलेखों का विवरण


लखीमपुर में काउंसलिंग हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्न वत रहेंगे👇👇
1- बैंक ड्राफ्ट
2 -शपथ पत्र
3- दो लिफाफे 25 ₹25 के डाक टिकट स्वयं नाम पता लिखा
4- आवेदन प्रिंट
5- रजिस्ट्रेशन फॉर्म
6- चयनित लिस्ट का प्रथम पेज एवं अपनी सूची क्रमांक का पेज
7- आईडी प्रूफ
8- हाई स्कूल अंक पत्र प्रमाण पत्र
9- इंटर अंक पत्र प्रमाण पत्र
10- स्नातक अंक पत्र तथा डिग्री प्रमाण पत्र
11- B.Ed बीटीसी अंकपत्र एवं
डिग्री प्रमाण पत्र
 12- टीईटी प्रमाण पत्र
13- सुपर टेट अंकपत्र
14- जाति प्रमाणपत्र
15- निवास प्रमाण पत्र
16- एनसीटीई विद्यालय मान्यता लेटर

नोट- काउंसलिंग हेतु एक अच्छी फाइल में अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स रखें
👉दो फोटोकॉपी सेट बनाएं
नियुक्ति पत्र वितरण होने के बाद आपके दो चरित्र प्रमाण पत्र एवं मेडिकल की आवश्यकता पड़ेगी
👉 अपने सभी डाक्यूमेंट्स की लगभग आठ आठ फोटो कॉपी करा कर रखें🙏 पांच सेट बिल्कुल तैयार रखें🙏
नोट:- अपने जिले की विज्ञप्ति आने का इंतजार करें।