म्यूच्युअल ट्रांसफर अपडेट:अधिवक्ता श्री राजीव कुमार त्रिपाठी द्वारा म्यूचुअल ट्रांसफर हेतु फाइल की गई याचिका अदिति शर्मा एंड अनॉदर बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई आज एक बार फिर कोर्ट नंबर 81 में हुई




म्यूच्युअल ट्रांसफर अपडेट

अधिवक्ता श्री राजीव कुमार त्रिपाठी द्वारा म्यूचुअल ट्रांसफर हेतु फाइल की गई याचिका अदिति शर्मा एंड अनॉदर बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई आज एक बार फिर कोर्ट नंबर 81 में हुई

जिसमें शुरुआत में ही सरकार की तरफ से एडिशनल एडवोकेट जनरल श्री चतुर्वेदी जी ने बहस की


उन्होंने सरकार की तरफ से तर्क रखे लेकिन कोर्ट ने एक बार पुनः आज स्वयं नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा.। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को खुद लिखित में एफिडेविट फाइल करने के लिए बोला है.।

चूंकि शुक्र, शनि और सोमवार को कोर्ट बंद है इसलिए कोर्ट ने अगली तारीख 1 दिसंबर की लगाई है.।

एडिशनल एडवोकेट जनरल श्री चतुर्वेदी द्वारा बार-बार आग्रह किया गया कि 3 तारीख को दिव्या गोस्वामी की सुनवाई है तो इसकी सुनवाई भी 3 को लगा दी जाए लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को नकारते हुए बोला कि नहीं ऐसे नहीं चलेगा आपको 1 दिसंबर को ही आना होगा.।

कुल मिलाकर अब तक कोर्ट का रुख अपने प्रति सकारात्मक रहा है।

अवनेश मिश्रा
बरेली